लखीमपुरखीरी, जून 6 -- जिले में तैनात तीन बीडीओ का स्थानांतरण दूसरे जिले के लिए हो गया है। वहीं तीन बीडीओ दूसरे जिले से जिले में आए हैं। इनमें से दो बीडीओ ने जिला विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्वाइन कर लिया। प्रशासनिक अधिकारी रामशंकर ने बताया कि धनप्राप्त यादव व संदीप कुमार ने कार्यालय आकर ज्वाइन कर लिया है। अब तक उनको ब्लॉक में तैनाती नहीं मिली है। इसके अलावा शरद कुमार को भी जिले में तैनाती मिली है। अब तक उन्होंने आकर ज्वाइन नहीं किया है। जिले में तैनात जिन बीडीओ का तबादला हो चुका है उनको अब तक रिलीब नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...