देहरादून, सितम्बर 22 -- बीकेटीसी अध्यक्ष ने दी महापर्व नवरात्रि की शुभकामनाएं देहरादून, मुख्य संवाददाता। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने महापर्व नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। कहा कि नवरात्रि के पर्व के साथ ही चार धाम यात्रा का दूसरा चरण पूरी तरह सुचारु हो गया है। कहा कि श्रद्धालु न सिर्फ चार धाम यात्रा, बल्कि उत्तराखंड स्थित मां दुर्गा के सभी शक्तिपीठों में भी दर्शन को पहुंचेंगे। मानसून के कारण यात्रा में ठहराव जरूर आया, लेकिन अब दूसरे चरण में यात्रा सुचारु हो गई है। बरसात के कारण सड़क मार्ग बुरी तरह अवरूद्ध हो गए थे। आपदा के कारण यात्रा प्रभावित रही। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में आपदा से उबरने के बाद चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है।...