बुलंदशहर, जून 25 -- नगर क्षेत्र में एक महिला को कुछ लोगों ने दूसरे के मकान का बैनामा कर 9.50 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित पक्ष ने पांच आरोपियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली में मोहल्ला आनंद विहार क्षेत्र निवासी पीड़िता बबीता शर्मा पत्नी ललित शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि 22 फरवरी 2025 को उन्होंने एक मकान का एक बैनामा दूसरे पक्ष की जिला गौतमबुद्धनगर के थाना बादलपुर की भूमि रेजीडेन्सी, धूम मानिकपुर निवासी सुनीता पुत्री खडू सिंह पत्नी रामभूल शर्मा से कराया गया था। मकान का सौदा होते वक्त सुनीता व उसकी पुत्री पूजा पत्नी धर्मेन्द्र निवासी भूड़, (कोतवाली नगर), ज्योति पत्नी सोभित शर्मा निवासी ग्राम नैथला, काजल पुत्री रामभूल शर्मा, रवि पुत्र रामभूल शर्मा भी मौजूद थे। उक्त लोगों द्वारा मकान को अपना बताया गया था तथा उक्त मकान को पा...