बरेली, अप्रैल 24 -- दूसरे व्यक्ति के प्लॉट का सौदा करके आरोपियों ने 12 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में थाना इज्जतनगर में छह लोगों पर रिपोर्ट लिखाई गई है। संत नगर नगरिया परीक्षित निवासी राजेंद्र सिंह का कहना है कि किला निवासी नासिर, जोगीनवादा निवासी शाकिर उर्फ टीटी, इरशाद, कटरा चांद खां के रिजवान और शाहदाना के पीयूष चौधरी ने बताया कि कटरा चांद खां निवासी उनके परिचित अभिषेक अच्छे भाव में प्लॉट की बिक्री कर रहे हैं। आरोपियों के कहने पर उन्होंने हरूनगला में एक प्लॉट का सौदा 13 लाख रुपये में तय कर लिया और 12 लाख का भुगतान कर दिया। मगर इसके बाद आरोपी बैनामा में टालमटोल करने लगे। उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि वह प्लॉट किसी अन्य व्यक्ति का है। अभिषेक ने यह बात स्वीकार कर ली और रकम वापस करने का वादा किया। बार-बार तकादा करने पर आरोपियों ने उन्हे...