देवरिया, जून 10 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के देवरिया नकछेद गांव में एक व्यक्ति की भूमि पर कब्जा करने वाले 13 नामजद व आधा दर्जन अज्ञात महिलाओं के विरूद्ध पुलिस ने बलवा व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। न्यायालय के आदेश पर 27 मई को उक्त भूमि से कब्जा हटवाने गई राजस्व टीम व पुलिस से भी अवैध कब्जाधारी उलझ गए थे और धमकी भी दी थी। महुआडीह थाना क्षेत्र के देवरिया नकछेद गांव निवासी इंद्रजीत सिंह पुत्र स्व. महाराज सिंह की भूमि पर कुछ मनबढ़ व्यक्तियों ने करीब दस साल से कब्जा किया है। जिसे खाली करने को इंद्रजीत ने कोर्ट में वाद दाखिल किया था, कोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर भूमि की पैमाईश की और पत्थर नसब करा दिया। लेकिन अवैध कब्जा किए लोगों ने कब्जा नहीं हटाया। जिसके बाद 27 मई को थाना दिवस पर भूमि स्वामी इंद्रजीत ने न...