कौशाम्बी, दिसम्बर 8 -- सिराथू। फतेहपुर जिले के धाता कस्बे की उर्मिला देवी पत्नी कमलेश ने बताया कि पिछले दिनों उसकी मुलाकात सैनी क्षेत्र केे टेढ़ीमोड़ निवासी कमल सिंह व कड़ाधाम क्षेत्र के कंथुवा निवासी रमेश कुमार से हुई। दोनों ने सैनी इलाके में एक घर दिखाते हुए उसे अपना बताया व बेचने की बात कही। मकान पसंद आने पर जालसाजों ने उसके बेटे रवि कुमार के खाते से 28 फरवरी 2023 को एडवांस में 70 हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर करवा लिया। इसके बाद घर की रजिस्ट्री नहीं कराई गई। छानबीन के दौरान पता चला कि जो घर उसे दिखाया गया वह फरेबियों का है नहीं। इस पर ठगी का एहसास हुआ। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। घटना की शिकायत पीड़िता ने एसपी राजेश कुमार से की थी। इस संबंध में थाना प्रभारी सैनी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मुकदमा क...