लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ, संवाददाता। एक जालसाज ने दूसरे का एसी शो-रूम दिखाकर एसी सर्विस सेंटर चलाने वाले कारोबारी से 1.23 लाख की ठगी कर ली। मामला संज्ञान में आने पर पीड़ित ने तालकटोरा थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आलमनगर के अशोक विहार निवासी पुष्पेंद्र कुमार भारती के मुताबिक वह राजाजीपुरम में अंबा पैलेस के पास एसी सर्विस सेंटर चलाते हैं। चार जुलाई को उनके पास अपना नाम रंजीत शर्मा बता कर एक व्यक्ति ने फोन किया और बताया कि वह एक एसपी कंपनी में अधिकारी है। उसने कहा कि कुछ ऐसी बेचना है। यदि खरीदना हो तो अग्रवाल इलेक्ट्रानिक कंपनी आ जाओ। इस पर पुष्पेंद्र ने अपने करीबी मो. उमर को भेजा तो शोरूम में एसी का स्टाक रखा मिला। इस बीच आरोपी रंजीत शर्मा ने सामान मंगवाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही उसने 1.23 लाख रुपये की मांग की। इस ...