लखनऊ, अप्रैल 30 -- सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में कार मालिक ने नंबरप्लेट का दुरुपयोग किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित का आरोप है कि कोई अन्य उनके वाहन की नंबरप्लेट का उपयोग करते हुए चालान कटवा रहा है। खुद का चालान बचाने के लिए आरोपित ऐसा कर रहा है। अहिमामऊ गोकुल विहार निवासी सुरेश चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक उनके कार नंबर पर कई चालान कटे। तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी करने पर चालान किए जाने की सूचना नोटिस मिलने पर हुई। जिसे देख कर वह हैरान रह गए। काफी प्रयास के बाद भी पता नहीं चला कि कौन व्यक्ति कार की नंबर प्लेट का दुरुपयोग कर रहा है। ऐसे में पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...