दरभंगा, जुलाई 21 -- जाले। सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर जाले के रतनपुर गंगेश्वरस्थान स्थित पौराणिक महत्व के शिवालय को आकर्षक रूप से सजाया गया है। सोमवार को बाबा गंगेश्वरनाथ धार्मिक न्यास समिति के सदस्यों की मौजूदगी में सुबह चार बजे पंडा-पुजारी की ओर से बाबा गंगेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना और महाआरती की जाएगी। इसके बाद श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए बाबा गंगेश्वरनाथ का पट खोल दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शिवगंगा से जल भरकर जलाभिषेक करने वालों शिवभक्तों के लिए पहली सोमवारी की तरह हीं बैरिकेडिंग की गई है। दूसरी ओर शिवालय परिसर स्थित चापाकलों के सूख जाने से उत्पन्न पेयजल संकट के मद्देनजर न्यास समिति की ओर से पेयजल टैंकर और बाहर से शुद्ध पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। उम्मीद है की जा रही है कि पहली सोमवारी से अधिक संख्या में शिवभक्...