प्रयागराज, अप्रैल 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। पति के दूसरी शादी रचाने की जानकारी पर मायके से बेटी संग ससुराल पहुंची विवाहिता को धक्का देकर भगा दिया गया। मामले में पीड़िता ने कर्नलगंज थाने में पति समेत अन्य ससुरालजनों पर एफआईआर दर्ज कराई है। फूलपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आठ अप्रैल को वह अपनी ढाई वर्ष की बेटी के साथ कर्नलगंज स्थित ससुराल आयी थी। आरोप है कि उसके पति व अन्य ससुरालवालों ने गालीगलौज देते हुए मारपीट की। धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि अधिक लालच के चलते उसके पति ने दूसरा विवाह भी कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...