रामपुर, दिसम्बर 4 -- दूसरी शादी के लिए पति ने पहली पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिलकखानम निवासी एक युवती की शादी 8 वर्ष पूर्व गदरपुर के महतोष गांव से हुई थी। विवाहिता को कोई संतान पैदा ना हुई तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। काफी समय से विवाहिता अपने मायके में रह रही थी। पति की दूसरी शादी करने की भनक विवाहिता को लगी तो वह अपनी ससुराल पहुंच गई। विवाहिता को देख ससुराल वाले भड़क गए और मारपीट करने लगे। पति मोहम्मद जुबेर ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया। थाने पहुंची विवाहिता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...