बस्ती, मार्च 5 -- बस्ती। हाईवे पर छावनी थानाक्षेत्र के रमघटिया गांव के पास अनियंत्रित ट्राले पर लदी भूसी की बोरियां गिरकर राजमार्ग के दोनों लेनों में फैल गईं। बस्ती से बाराबंकी जा रहा भूसी लदा ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया, इसके बाद डिवाइडर पार करके दूसरी ओर चला गया। दूसरे लेन में आ रहे ट्राले से टकरा गया। ट्राला पलटने से तो बच गया, लेकिन हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान हाईवे पर अफरातफरी मच गई। लगभग आधे घंटे तक दोनों लेन पर यातायात ठप हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे करवाया और बिखरी हुई भूसी की बोरियों को हटवाया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्राला चालक अयोध्या निवासी रामकिशोर को हल्की चोटें आई हैं। उसका इलाज एक प्राइवेट अस्प...