महाराजगंज, दिसम्बर 10 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। श्यामदेउरवा पुलिस ने एक व्यक्ति द्वारा दुसरी महिला को घर लाने और विरोध करने पर पहली पत्नी को पीटने के मामले में कार्रवाई की है। मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चौपरिया निवासिनी रीना देवी ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी 14 वर्ष पूर्व पिंटू निषाद से हुई थी और उनके चार बच्चे हैं। आरोप है कि पति का संबंध दूसरी महिला से हो गया और विरोध करने पर पति, देवर, ससुर, सास, चाचा और चाची ने मिलकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। रीना देवी के अनुसार 10 नवंबर को पति दूसरी महिला को घर ले आया। ससुराल पहुंचने पर दोनों कमरे में मिले। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस दरवाजा खुलवाकर पिंटू को थाने ले गई। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है...