किशनगंज, नवम्बर 15 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि (फारूक आजम) बिहार विधानसभा में किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर मो. कमरुल होदा दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए। हाल के दिनों में राजद के जिला अध्यक्ष पद छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए मो. कमरुल होदा पर कांग्रेस पार्टी ने भरोसा जता कर टिकट दिया,कांगेस के भरोसे पर खड़ा उतर कर मो. कमरुल होदा ने जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। गौरतलब हो कि 2001 से मुखिया से राजनीतिक पारी शुरू कर मो. कमरुल होदा ने 2019 के विधानसभा उपचुनाव में एआईएमआईएम टिकट कर चुनाव लड़ कर अपनी जीत दर्ज कर विधायक बने थे जो बिहार में एआईएमआईएम का खाता खोलने वाले पहले विधायक थे। हालांकि 2020 विधानसभा चुनाव में मो. कमरुल होदा को एआईएमआईएम के टिकट से हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में दूसरी बार विधानसभा पहुंचने वाले नव निर्वाचित वि...