भभुआ, फरवरी 7 -- भगवानपुर। प्रयागराज में कुंभ स्नान करने वाले प्रखंड के दर्जनों लोग दूसरी बार कुंभ स्नान करने का प्लान बना रहे हैं। रघुवर और लक्ष्मण देव ने बताया कि मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज का कुंभ स्नान करके आ गए हैं। लेकिन, फिर महाशिवरात्रि से पहले जाने का मन बना रहे हैं। इस बार वहां तीन दिन ठहरकर संगम के सभी मंदिरों में दर्शन- पूजन और संगम में स्नान करके यहां लौटेंगे। गर्मी का असर शुरू होते ही मच्छर बढ़े अधौरा। गर्मी का असर शुरू होते ही पहाड़ी व जंगली क्षेत्र के गांवों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लार्वानाशक दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय अधौरा में तो खुली नाली व रास्ते में बह रहे गंदे पानी के कारण भी मच्छरों की संख्या बढ़ी है। बाजार में खुली जगहों पर मटन-चिकेन की दुकान लगाने ...