प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 27 -- परियावां, हिन्दुस्तान संवाद। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर दी। उसकी नाबालिग बेटी को पूर्व में बाबू उर्फ कटटा भगा ले गया था जिसमें उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस उसकी बेटी को बरामद कर नारी निकेतन भेजा था। वह न्यायालय के आदेश पर 26 जून की रात करीब आठ बजे अपनी बेटी को नारी निकेतन से लेकर घर जा रहा था। जैसे ही परिवायां रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा था कि गेट बंद होने से वह रुक गया। इसी बीच आरोपित बाबू उर्फ कटटा पहुंचा और उसकी बेटी को भगा ले गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने पुन: बाबू उर्फ कटटा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...