रायबरेली, जून 18 -- दूसरी फाइल- बोले रायबरेली इनकी भी सुनें ------- गंदगी ने फल विक्रताओं के व्यापार को काफी प्रभावित किया है। बेतरतीब वाहनों की वजह से जहां मंडी में आना-जाना मुश्किल हो गया है, वहीं गंदगी से दुकान लगाने में असुविधा होती है। मस्ताना सोनकर, 18बीआर09 - मंडी में साफ-सफाई की व्यवस्था अत्यंत दयनीय है। सफाई कर्मी कभी-कभार ही आते हैं और खानापूरी कर चले जाते हैं। ऐसे में गंदगी और दुर्गंध के बीच हम लोग अपनी दुकानें लगाने को मजबूर हैं। शीबू, 18बीआर10 -- मंडी में जल निकासी की व्यवस्था के लिए नाला बनवाया गया है। अभी इसमें सुधार की आवश्यकता है। अभी भी कुछ जलभराव हो जाता है। पानी-कीचड़ से व्यापारियों और ग्राहकों को आने जाने में दिक्कत होती है। जलभराव की वजह से ग्राहक दुकान तक आने में कतराते हैं। कांतिलाल, 18बीआर11 ---- समस्याओं की वजह से...