रायबरेली, अप्रैल 20 -- दूसरी फाइल बोले रायबरेली फोटो 20बीआर01 कैप्शन-दीनशाह गौरा के पूरे पंडित गांव में खराब सड़कों के बारे में जानकारी देते लोग, हिन्दुस्तान ने इनसे बात की। फोटो 20बीआर02, कैप्शन-दुर्गागंज से बेलखारा को जाने वाली जर्जर सड़क फोटो 20बीआर03, कैप्शन-शहर के मामा चौराहे से पुलिस लाइन चौराहे को जाने वाली जर्जर सड़क फोटो 20बीआर04, कैप्शन-शहर के इंदिरा नगर अमृत योजना के तहत तोड़ी गई सड़क, इसे फिर से ठीक नहीं कराया गया बोले रायबरेली/बदहाल सड़कें ----- ----- बदहाल सड़कों से जान जोखिम में रायबरेली, संवाददाता। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक की कई सड़कें जानलेवा बन चुकी हैं। जिनमें गड्ढे हो गए हैं जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। कई सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी हैं। सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क कह पाना मुश्किल है। सरकारी आंकड़े बतात...