बगहा, सितम्बर 24 -- बैरिया। पखनाहा मलाही टोला वार्ड 3 में भरण पोषण के लिए खर्चा मांगने पर मंगलवार को दूसरी पत्नी को जमकर पिटाई कर दी गई। घायल अवस्था में दूसरी पत्नी पूजा देवी पति जीतलाल साह का इलाज जीएमसीएच मे चल रही है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता पूजा देवी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूजा देवी ने बताया कि उसकी शादी भागेलु साह के पुत्र गीत लाल शाह से 2023 मे हुई थी । क्योंकि जीतलाल साह की पहली पत्नी की मृत्यु होने के बाद उसकी शादी दुर्गा बाग मंदिर बेतिया में हुई। इन दोनों से एक लड़का भी है। जब जब पूजा देवी जीवन यापन के लिए खर्च मांगती है तो पति और उसके परिजन मारपीट करने लगते हैं। इसके लिए कई बार पंचायती भी हुई है। पिछले दिनों जब पूजा देवी ने खर्चा की मांग की तो पति समेत ससुर भागेलु साह , देवर प्यारेलाल आदि मिलाकर...