अयोध्या, मई 6 -- अयोध्या संवाददाता। मेडिकल कालेज में कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए बनी एनआरसी यूनिट को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए कालेज में जगह चिन्हित की जा रही है। आने वाले कुछ दिनों में जगह चिहिन्त करके यूनिट को उस जगह पर शिफ्ट करने की कालेज की योजना है। दूसरी जगह शिफ्ट करने के बाद एनआरसी यूनिट को और अच्छा स्वरुप देने का प्रयास किया जाएगा। शनिवार को डीजी परिवार कल्याण सुषमा सिंह के द्वारा किए गये निरीक्षण के दौरान एनआरसी वार्ड में पुताई व साफ सफाई का प्रकरण उठा था। जिसके बाद प्रिसिंपल ने इस यूनिट को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही थी। एनआरसी यूनिट की वर्तमान जगह पर कालेज डायग्नोस्टिक विंग को डेवलेप करने जा रहा है। मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल डा. सत्यजीत वर्मा ने बताया कि एनआरसी यूनिट को और काम्पैक्ट करके दूसरी जगह शिफ्ट किया...