कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। प्रोजेक्ट योजना अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों में निर्माण कार्य की दूसरी किस्त का भुगतान समय से नहीं हो सका है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम मधुसूदन हुल्गी ने डीआईओएस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने पत्र भेजकर निर्माण कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक सत्यापन द्वितीय भुगतान के लिए तत्काल पत्रावली प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। डीआईओएस को भेजे गए पत्र में डीएम ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना अंतर्गत कितने विद्यालयों को प्रथम किस्त का हुआ है तथा कितने विद्यालयों की प्रथम किस्त के भुगतान के बाद समिति के माध्यम से तकनीकी सत्यापन कराया गया इसकी रिपोर्ट तलब किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कितने विद्यालयों की द्वितीय किस्त भुगतान हेतु पत्रावली लम्बित होने की रिपोर्ट भी तलब किया है। इसके अलावा जिन विद्यालयो...