लखीसराय, दिसम्बर 8 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दूसरी किश्त की राशि अब तक नहीं मिलने से कठिनाई है। कई लाभुकों ने बताया कि जाड़े में बहुत कठिनाई हो गई है। सात -आठ माह पहले ही पुराना घर छोड़ कर नया बना रहे थे। दूसरे किश्त के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है। नगर परिषद कर्मियों के अनुसार अभी दूसरा किश्त नहीं आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...