सोनभद्र, दिसम्बर 21 -- शक्तिनगर।हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर में सर्राफा व्यवसायी से बीते 15 नवम्बर को जेवरात से भरा बैग लूट कांड मे शामिल दूसरा आरोपी 19 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र राजेश राम निवासी काली मंदिर बस स्टैंड को शक्तिनगर पुलिस नें कोटा बोट पॉइंट तिराहा से गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया है। पुलिस के मुताबिक सूत्रों से जानकारी मिली की ज्वेलर्स लूट कांड मे शामिल तीसरा आरोपी रोहित कही जाने के फिराक मे है। शक्तिनगर थाना प्रभारी कमल नयन दुबे व बीना चौकी प्रभारी जीतेन्द्र सरोज नें उक्त स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की और भागने की फिराक में रोहित को धर दबोचा। जिसके पास से सोने चांदी के जेवरात व एक एंड्राइड मोबाइल भी मिला है। बरामद सोने चांदी की अनुमानित कीमत डेढ लाख बतायी गयी है।इससे पूर्व शक्तिनगर पुलिस नें शनिवार को एक आरोपी साजन को मुठभेड़ के...