बाराबंकी, अगस्त 14 -- बाराबंकी। स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी पर मिलावटी सामग्री विक्री की रोकथाम के लिए बुधवार को खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की। पनीर, दूध, काजू के आठ नमूने भर जांच के लिए भेजा। सहायक आयुक्त खाद्य- द्वितीय डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गठित टीमों ने तहसील नवाबगंज के ग्वारी स्थित चन्द्रपाल डेयरी से पनीर व दूध का नमूना भरा। यहां पर करीब 90 लीटर दूध दूषित व संदिग्ध होने पर नष्ट कराया गया। सत्यप्रेमीनगर व सट्टी बाजार से काजू व बर्फी का नमूना, तहसील रामनगर क्षेत्र के त्रिलोकपुर से बूंदी व खोया का नमूना, तहसील फतेहपुर के बिशुनपुर से काजू व इसरौली से रामदाना का नमूना जाँच के लिए भरे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...