नोएडा, अक्टूबर 8 -- ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन ने दीवाली के मद्देनजर मिलावट के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी कड़ी में बुधवार को सात नमूने लिए गए। इसके अलावा लगभग 1100 किलोग्राम दूषित मिठाई नष्ट कराई गई। सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार ने बताया कि सेक्टर-115 स्थित रमा शंकर की दुकान पर छापेमारी की गई। यहां से भंडारित दूषित मिठाइयां बरामद की गईं। बरामद मिठाइयों में बूंदी के लड्डू, मोहन बर्फी, केक, पेड़ा, पत्तीसा और कच्ची बर्फी के नमूने लिए गए। साथ ही, लगभग 1100 किलोग्राम दूषित मिठाई नष्ट कराई गई। लखनावली सूरजपुर स्थित वीरेंद्र नमकीन भंडार से नमकीन का एक नमूना लेकर लगभग 38 किलोग्राम नमकीन जब्त की गई। चेहरपुर खादर स्थित रामाशीष स्वीट्स से पेड़े का नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल सात नमूने भरकर जांच के लिए भेजे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...