नोएडा, जनवरी 19 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर बीटा-2 के एक घर में सोमवार शाम दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत आई। पेयजल में बदबू आ रही थी। इसकी शिकायत सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से प्राधिकरण के संबंधित विभाग के अधिकारी से की गई। हालांकि, पेयजल साफ आ रहा है। सेक्टर बीटा-2 के मकान संख्या जी-283 में रहने वाले गिरीश जिंदल ने बताया कि उनके घर में गंदा पानी आ रहा है। शाम को कुल्ला करते समय बदबू के कारण उल्टी होने लगी। गिरीश जिंदल के मुताबिक पेयजल देखने में तो साफ था। घर में सॉफ्टनर लगा रखा है। इसके बाद भी बदबू आ रही थी। वहीं, इस मामले में प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक जल विभाग विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि मामले की जांच कर समस्या का समाधान किया जाएगा। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आपूर्ति किए जा रहे पेयजल में बदबू क्यों आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...