नोएडा, जनवरी 14 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर बीटा-1 में बुधवार को भी गंदे और दूषित पेयजल की आपूर्ति हुई। इससे लोगों में रोष देखने को मिला। लोगों का आरोप है कि सेक्टर अल्फा-2 और सेक्टर डेल्टा-1 में दूषित पेयजल से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो चुके हैं। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 के ई ब्लॉक में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। इसके वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। लोगों का आरोप है कि लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। बता दें कि कई दिनों से शहर में दूषित पेयजल से सेक्टर डेल्टा-1 में सात लोगों और सेक्टर अल्फा-2 में अब तक 110 लोग बीमार हो चुके हैं। इसके बाद भी ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारी कार्रवाई करने का आश्वासन देते नजर आ रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर क...