पिथौरागढ़, जून 24 -- पिथौरागढ़। नगर में दूषित पानी की सप्लाई को लेकर कांग्रेस ने डीएम को ज्ञापन दिया है। मंगलवार को पूर्व दर्जाराज्यमंत्री महेंद्र लुंठी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि बीते कई दिनों से नगर में दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। मटमैले पानी से त्वचा,पीलिया,टायफायड की बीमारियों की शिकायत मिल रही है। कहा कि जल्द शुद्ध पानी की सप्लाई न होने पर जल संस्थान व जल निगम में तालाबंदी की जाएगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...