गाज़ियाबाद, जून 10 -- ट्रांस हिंडन। राजेंद्र नगर इलाके में दूषित पानी की आपूर्ति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इलाके में मंगलवार को पेयजल में सीवर का गंदा पानी मिलकर आया, जिससे करीब पांच हजार से अधिक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे लोगों के दैनिक कामकाज प्रभावित हो रहे है। पानी में बदबू और गंदगी के कारण लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे है। राजेंद्र नगर में दूषित जल आपूर्ति से लोगों को आरओ के फिल्टर जल्दी बदलवाने पड़ रहे है और टैंक की सफाई बार बार करवानी पड़ रही है। पानी से आती दुर्गंध लोगों के किचन और बाथरूम में फेल जाती है। स्थानीय निवासी पंकज कुमार ने बताया कि दूषित पानी की आपूर्ति से कई दिनों से परेशान है। शिकायत के बाद एक से दो दिन पानी साफ आता है फिर वही स्थिति हो जाती है। स्थानीय निवासी राजपाल सिंह ने बताया कि कई दिनों स...