नोएडा, अगस्त 4 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार को खाद्य पदार्थों के 14 नमूने जांच के लिए भेजे। इसके अलावा 328 किलोग्राम तेल और 35 किलोग्राम दूषित खोया नष्ट कराया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार ने बताया कि टीम ने दादरी के इटहेरा गांव स्थित सुंदर ट्रेडिंग से रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल का नमूना जांच के लिए भेजा। लगभग 150 किलोग्राम राइस ब्रान ऑयल प्रथम दृष्टया मिलावटी प्रतीत होने के कारण जब्त कर लिया। बिसरख स्थित बीकानेरी स्वीट से लड्डू का नमूना जांच के लिए भेजा। कुलेसरा स्थित मुस्कान ट्रेडर्स से मुनक्का और सोयाबीन ऑयल का नमूना लिया। 15 किलोग्राम मुनक्का और 178 किलोग्राम सोयाबीन ऑयल जब्त किया गया। सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया साइट सी ग्रेनो स्थित नमस्कार स्वीट निर्माणशाला से दूध, छेना और...