अयोध्या, मई 17 -- तारुन। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सराय सागर में गुरुवार रात में दूल्हे के भाई से कुछ लोगों ने 70 हजार रुपए छीन लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पंचायत सराय सागर निवासी सूबेदार यादव के यहां गुरुवार को अंबेडकरनगर जिले के भीटी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुगौटी मजरे गौरा गांव निवासी राम जियावन के बेटे अखिलेश यादव की बारात आई थी। जयमाल कार्यक्रम के दौरान रात में दूल्हे का भाई राकेश यादव लघुशंका करने खेत में गया था। बैग में रखे रुपये को बाइक सवार बदमशों ने छीनकर फरार हो गये। शोर मचाने पर बारातियों ने कुछ दूर तक लुटेरों का पीछा किया, लेकिन लुटेरे भागने में कामयाब रहे। सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बॉर्डर पर कांबिंग की, लेकिन लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं हुई। शुक्रवार को एसपी ग्रा...