बिजनौर, मई 17 -- शेरकोट। चाचा की बारात में गए पांच वर्षीय बालक को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। हरेवली निवासी दयाराम सिंह के बेटे गजेंद्र की बारात शनिवार को नजीबाबाद गई थी। बारात में गजेंद्र का पांच वर्षीय भतीजा उमंग पुत्र सोहन सिंह भी गया था। बारात चढ़त के बाद सभी लोग जयमाला के कार्यक्रम में व्यस्त थे। इस दौरान उमंग अन्य बच्चों के साथ खेलता हुआ बाहर सड़क पर चला गया। इस दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने उसे टक्कर मार दी। इससे उमंग गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे हायर सेंटर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बालक की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था...