प्रयागराज, नवम्बर 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शास्त्री पुल पर शुक्रवार शाम अचानक एक कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार धू धूकर जल गई। गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग समय रहते उतर गए और जान बच गई। इसकी वजह से लगभग एक घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। प्रयागराज से मिर्जापुर बारात ले जाने के लिए करेली निवासी अनस की क्रेटा कार की बुकिंग हुई थी। शुक्रवार में लगभग छह बजे कार में दूल्हा व उसके परिवार के कुछ सदस्य सवार होकर मिर्जापुर के लिए रवाना हुए। कार जैसे ही शास्त्री पुल पर पहुंची, अचानक कार में आग लग गई। आग लगते ही कार चालक अनस समेत दूल्हा व अन्य लोगों ने उतरकर अपनी जान बचाई। पुल पर कार में आग लगने से राहगीरों में खलबली मच गई। इससे अलोपीबाग से लेकर शास्त्री पुल तक भीषण जाम भी लग गया। जाम की वजह से फायर ब्रिगेड को भी मौके पर पहुंचने में मश...