लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- मोहम्मदी लखीमपुर मार्ग पर देर शाम बारात जा रही दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर खंदक पलट गई। कार में सवार दूल्हा और बाराती बाल बाल बच गए। मितौली थाना क्षेत्र में भीखमपुर कस्बे के चौराहे से 4 सौ मीटर आगे एक दूल्हे की गाड़ी खंदक में जा घुसी। बताते है कि पसगवां थाना क्षेत्र के गांव नौगांवा जलालाबाद से बारात लखीमपुर जा रही थी। सोमवार रात करीब 10 बजे कस्बे के चौराहे के पास पहुंचते ही लखीमपुर की ओर से आ रहे वाहन को बचाने में दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर दाहिनी साइड में जाकर खंदक में पलटी गई। कार में सवार दूल्हा और बाराती बाल-बाल बच गए। मितौली पुलिस ने सभी को निकाल कर दूसरे वाहन से बारात के लिए भेज दिया। उधर लखीमपुर से मोहम्मदी जा रही सवारियों एक भरी एक प्राइवेट बस मंगलवार दोपहर 12 बजे कस्बे के नहर पुल के पास गन्ना भरे ट्र...