वाराणसी, जनवरी 23 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। देवाधिदेव महादेव के विवाह की पहली रस्म वसंत पंचमी तिथि पर शुक्रवार को हुई। बाबा को तिलक चढ़ाया गया। उत्सव टेढ़ीनीम स्थित विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत आवास पर हुआ। बाबा की पंचबदन मूर्ति के समक्ष तिलक की सामग्री अर्पित की गई। सप्तर्षियों के प्रतीक सात थालों में बाबा को तिलक की सामग्री सजाई गई। मंगला आरती से शुरू हुए अनुष्ठान का क्रम रात में तिलकोत्सव के बाद मंगल गीतों के गायन तक चला। शाम को बड़ी शीतला मंदिर के महंत परिवार की अगुवाई में तिलक की रस्म पूरी की गई। शहनाई की मंगल ध्वनि और डमरुओं के निनाद के बीच बधइया यात्रा बांसफाटक स्थित शीतला मंदिर के महंत आवास से निकाली गई। तिलक सामग्री संग निकाली गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में काशीवासी शामिल हुए। इन थालों में वर (बाबा) के लिए वस्त्र, सोने की च...