बाराबंकी, मई 24 -- सिरौलीगौसपुर। कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को युवती की शादी थी। बारात के स्वागत की तैयारी हो गई थी। भोजन बनकर तैयार हो गया, घराती पक्ष के मेहमानों के आने जाने का क्रम लगा रहा लेकिन रात्रि नौ बजे तक नहीं पहुंची बारात तो परिजन परेशान हो उठे। इस दौरान दूल्हे पक्ष से मोबाइल के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई तो परिजनों ने पीआरबी 112 पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद कोतवाली बदोसरांय पहुंच कर पूरी जानकारी दी। दुल्हन के पिता ने बताया है कि कि बाराती जनाती का भोजन तैयार था, बारात के स्वागत की तैयारी चल रही थी। रात नौ बजे तक बारात न पहुंचने पर दुल्हन के पिता परिजन परेशान होने लगे। पिता, क्षेत्र के एक समाज सेवी के साथ कोतवाली बदोसरांय पहुंच कर पूरी स्थिति से अवगत कराया। पीआर बी 112 दूल्हे क...