फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मंगलवार की शाम को शहर में अदभुत नजारा था। मौका था मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात का। बारात में सजे धजे अपने भाइयों के साथ राम मुख्य मार्गो पर निकले तो बारातियों के उत्साह का ठिकाना नही रहा। अपने राम की झलक पाने के लिए बाराती बेताव दिखे। बारात में देवी देवताओं की भी भव्य झांकी थी। न सिर्फ भगवान शिव बल्कि माता पार्वती, नरसिंह, प्रहलाद, परशुराम, हुनुमान और गणेश जी की झांकी ने हर किसी का मन मोह लिया। छतोंे से जब पुष्पवर्षा हो रही थी तो माहौल में चार चांद लग रहे थे। सरस्वती भवन रेलवे रोड से यात्रा प्रारंभ हुयी। सबसे आगे गणेश जी शोभामयान थे। हाथो ंमें लड्डू उछालते हुये गणेश जी भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बिंदु बने। बैड बाजों की स्वर लहरियों पर बाराती इस कदर प्रफुल्लित थे कि व...