हरदोई, नवम्बर 29 -- बिलग्राम। बिलग्राम कस्बे में रामलीला आयोजन के तहत राम बारात निकाली गई। शुक्रवार की रात करीब एक किलोमीटर झांकियां और कई कार्यक्रमों से सजी राम बारात भव्यता के साथ निकली। रथ पर सवार श्रीराम दूल्हा बने और सड़क पर आस्था का सैलाब दिखा। आयोजित राम बारात में हिंदू मुस्लिम एकता का संगम दिखा। बैंड बजाते और आतिशबाजी बिखरते मुस्लिम समुदाय के लोग धार्मिक गीतों से सौहार्द का माहौल बनाते रहे। राम प्रदेश भर आए कलाकारों ने झांकिया पेश की। राम बारात में इस बार रथों के साथ 18 बड़ी झांकियां, बैन्ड के साथ रात सात बजे मंशानाथ कॉलेज से बारात उठी। जैसे ही सड़क पर बारात पहुंची तो वैसे ही आसामान सतरंगी आतिशबाजी से नहा गया। बारात में शामिल होने के लिए बिलग्राम के अलावा गांवों से भी हजारों की संख्या में लोग शामिल होने आए थे। बारात, साण्डीरोड, चौराह...