बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। जनपद में लहटा और सरसों व आलू की बुवाई समाप्त हो चुकी है। दलहनी व तिलहनी फसलों के साथ गेहूं की बुवाई चालू है। वर्तमान में करीब 20 से 30 प्रतिशत तक ही बुवाई हो सकी है। किसानों को बुवाई के दौरान फसलों के पौधे की जड़ मजबूत करने को डीएपी की जरूरत है। समितियों पर डीएपी आती है और वितरण कर समाप्त हो जाती है। प्राइवेट में ओवररेट है इसलिए किसान समितियों पर भीड़ जुटा रहे हैं। पिछले दिनों से डीएपी के संकट को लेकर चल रहे हंगामा और प्रदर्शन, विरोध, समस्या दूर होने वाली है। अब पांच हजार एमटी डीएपी व एनपीके आ रही है। फिर किसानों की समस्या दूर हो जायेगी। जनपद में 132 साधन सहाकारी समितियां हैं। यहां डीएपी खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन लग रही है। किसानों का समितियों पर हंगामा चल रहा है। प्राइवेट दुकानों पर ओवररेटिंग...