बरेली, दिसम्बर 10 -- बरेली। इंडिगो फ्लाइट प्रभावित होने से ट्रेनों में यात्रियों का अधिक बोझ बढ़ गया है, जिसकी वजह से लंबी दूरी की सभी ट्रेनें फुल चल रही हैं। कुंभ, अवध आसाम, गरीबरथ समेत कई ट्रेनों में नो रूम है। इसके बाद भी लोग अनाधिकृत तौर पर यात्रा करने से संकोच नहीं कर रहे। बरेली जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच धक्का मुक्की के हालात थे। जनरल कोच तो दूर स्लीपर और एसी कोच में भी लोग जनरल टिकट लेकर चढ़ाने को लिए झगड़ा करने को तैयार थे। करीब दो सप्ताह हो चुके हैं, इंडिगो की तमाम फ्लाइट निरस्त हैं। फ्लाइट से सफर का भरोसा उठने से अब ट्रेनों में भीड़ का दबाव बढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...