लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सड़क और दूसरे हादसों में घायलों का दूरबीन तकनीक से ऑपरेशन ज्यादा कारगर है। इसमें ऑपरेशन के दौरान बड़ा चीरा नहीं लगाने की जरूरत होती है। इससे रोगी को जल्द राहत और अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है। यह बातें दिल्ली एम्स ट्रामा सर्जरी विभाग के डॉ. अमित गुप्ता ने रविवार को लोहिया संस्थान में आयोजित राष्ट्रीय सर्जन और लैप्रोस्कोपी दिवस पर आयोजित कांफ्रेंस में कहीं। केजीएमयू के डॉ.अवनीश कुमार ने दूरबीन विधि से हर्निया की लाइव सर्जरी करके दिखाई। केजीएमयू की ही डॉ. निशा सिंह ने भी इस मौके पर लाइव सर्जरी की। डॉ. अमित गुप्ता ने कहा कि दुर्घटना के शिकार लोगों के शरीर पर पहले से काफी घाव होते हैं। ऐसे में ओपन सर्जरी से घावों को और खोलना पड़ता है। इन्हें भरने में और समय लगता है। जबकि दूरबीन विधि (लैप्रोस्कोपी) में ...