बगहा, अगस्त 2 -- बेतिया। राज देवड़ी कैंपस स्थित आकाशवाणी के आरएफ केबल की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है। 30 फीट केबल काट लेने के कारण आकाशवाणी का प्रसारण भी प्रभावित हुआ है। आकाशवाणी के टेक्नीशियन दीपक कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दीपक कुमार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच हो रही है। एफआईआर में दीपक कुमार ने बताया है कि 28 जुलाई को सुबह पांच बजे आकाशवाणी का खराब प्रसारण सुना गया। जिसकी सूचना आकाशवाणी पटना को दी गई। बाद में पटना की टीम ने इसकी जांच की। जांच में पाया गया की 10 फीट की ऊंचाई से लगभग 30 फीट आरएफ केबल काट ली गई है। जिस वजह से प्रसारण साफ नहीं सुनी जा रही है। उसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...