बेगुसराय, मई 14 -- साहेबपुरकमाल। थाना क्षेत्र के दूरकपुर गांव में सोमवार की रात करंट लगने से गांव निवासी स्व. अधिक सिंह के 65 वर्षीय पुत्र रामसागर सिंह की मौत हो गयी। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की रात वृद्ध अचानक विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। जब तक परिजनों को इसकी भनक लगती और लोग उनके बचाव में आगे आते, तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजनों द्वारा आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...