जमशेदपुर, जुलाई 30 -- जमशेदपुर। पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में मंगलवार शाम चक्रधरपुर स्टेशन पार करने के बाद शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। इससे ए-3 कोच में 29 नंबर सीट की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन पर पथराव से यात्रियों में दहशत फैल गई। मालूम हो कि कोल्हान की लाइन पर अक्सर ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। आरपीएफ ने अबतक दर्जनों आरोपियों को पड़कर जेल भेजा लेकिन पत्थरबाजी की घटना थम नहीं रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...