देहरादून, सितम्बर 18 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता प्रदेश में शुक्रवार को दून समेत छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य सभी जिलों में बारिश के तेज से तेज दौर होने की संभावना है। मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने इसके लिए एक वीडियो संदेश भी गुरुवार शाम को जारी किया है। उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। शुक्रवार को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अन्य सभी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश के तेज दौर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि 20 से 24 सितंबर तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। दून में गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस...