देहरादून, फरवरी 8 -- देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेल में खिलाड़ियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर व्यवस्था की गई है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम, कॉलेज एवं परेड ग्राउंड में 35 विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों, फार्मासिस्टों एवं फीजियोथैरेपिस्टों की तैनाती की गई है। कार्यवाहक सीएमओ डॉ. वंदना सेमवाल, एसीएमओ डॉ. सीएस रावत, डॉ. दिनेश चौहान की अगुवाई में टीमें कार्य कर रही है। किसी भी खिलाड़ी को किसी प्रकार की चोट या बीमारी की स्थिति में तत्परता से चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। सरकार ने एक मोबाइल हेल्थ यूनिट की भी व्यवस्था की है। यह यूनिट पूरे आयोजन के दौरान सक्रिय रहती है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में खिलाड़ियों को तुरंत चिकित्सा सुविधा दी जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...