देहरादून, नवम्बर 13 -- देहरादून। राजधानी देहरादून की बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने गुरुवार को लगातार चौथे दिन हरिद्वार रोड पर कोर्ट परिसर के बाहर जाम लगाया। गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जाम लगाना शुरू किया है। जाम दो बजे तक लगाने की चेतावनी दी गई है। सड़क जाम होने से आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। इससे लोग परेशान हैं। उत्तराखंड की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन देहरादून के वकील नए कोर्ट परिसर में चैंबर निर्माण न होने की समस्या से जूझ रहे हैं। साथ ही पुराने कोर्ट परिसर में रैन बसेरे के निर्माण के शिलान्यास पर आक्रोश है। वकीलों ने इस मामले में बीते सोमवार से हरिद्वार रोड पर नए और पुराने कोर्ट परिसर के बीच सड़क जाम करनी शुरू कर दी है। वकीलों ने सुबह साढ़े दस बजे से सोमवार को एक घंटा, मंगलवार को दो घंटा और बुधवार को 1:30 बजे त...