देहरादून, अक्टूबर 7 -- देहरादून। दून शहर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार सुबह बारिश शुरू हो गई। इससे राहगीरों, वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वार्डों में स्ट्रीट लाइट मरम्मत का काम ठप हो गया है। विकास कार्यों के अलावा विभिन्न योजनाओं के काम पर भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है। निगम प्रशासन ने आपदा कंट्रोल में तैनात कर्मचारियों को अलर्ट रहने, जलभराव की शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...