देहरादून, अप्रैल 18 -- गुड फ्राइडे पर मसीही समुदाय ने शुक्रवार को विभिन्न चर्चों में प्रार्थना कर प्रभु यीशु मसीह के साहस व बलिदान को याद किया। पादरियों ने बाइबिल का पाठ कर मसीही समुदाय के व्यक्तियों को प्रभु यीशु मसीह का संदेश सुनाया। यीशु मसीह के उपदेशों, उनकी शिक्षाओं व वचनों को याद करते हुए उन्हें अमल में लाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान विश्व में शांति, प्रेम व भाईचारे के लिए विशेष प्रार्थना की गई। राजपुर रोड स्थित सेंट थामस चर्च, सेंट मेरी चर्च क्लेमेनटाउन, मोरिसन मैमोरियल चर्च राजपुर रोड, सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च नेशविला रोड, सेंट जोंस चर्च समेत शहर के विभिन्न चर्चों में दोपहर 12 बजे के बीच विशेष प्रार्थना हुई। वाद्य यंत्रों की धुन पर यीशु के गीतों को गाया गया। सेंट फ्रांसिस चर्च में फादर टाइटस, सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में पादरी...