देहरादून, मार्च 20 -- दून विश्वविद्यालय में कल 22 मार्च से दो दिवसीय डिफेंस लिटरेचर फेस्टवल शौर्य गंगा का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन उद्घाटन सत्र के अलावा छह सत्र होंगे। 23 मार्च को सात सत्र होंगे। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा, सीमा सुरक्षा और सेना से जुड़े अलग-अलग विषयों पर विषय विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह, रिटायर मेजर मलिक एम जौली, प्रोफेसर डॉ.रुबी गुप्ता, विंग कमांडर अरिजीत घोष, मेजर जनरल देव अरविंद चतुर्वेदी, पूर्व डीजीपी अशोक कुमार, कोस्ट गार्ड के रिटायर्ड एडीजी डॉ.केके नौटियाल समेत कई चर्चित नाम इसमें शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...